
उरई। जनपद में पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देशन में कोतवाली उरई पुलिस द्वारा एक युवक को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया।
जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार नशा का सामान बेचने वालों पर अपना शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में उरई कोतवाल जेपी पाल ने अपने इरादों को भी स्पष्ट कर दिया है और उन्होंने आगाह कर दिया कि जब तक वह कोतवाली में हैं तब तक किसी भी हालत में शहर में अवैध काम नहीं होने दिए जाएंगे। जुआ, शराब, सट्टा कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसी के चलते आज कोतवाली पुलिस ने रोहित राजपूत पुत्र ज्ञान सिंह राजपूत निवासी गोपालगंज को एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया और वैधानिक कार्रवाई कर दी।






Leave a comment