कदौरा। गांव से अपनी रिश्तेदारी में गए युवक के लापता हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। युवक के गायब होने से उसकी पत्नी बेसुध हो गई जिसे हालत बिगडऩे पर तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को सूचना देने के बाद भी अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम चतेला निवासी मजदूर दीवारी लाल द्वारा पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि उसका इकलौता पुत्र विनोद (20 वर्ष) 4 जुलाई की सुबह अपनी रिश्तेदारी रनियां थाना भोगनीपुर क्षेत्र गया था जहां वह शौचक्रिया के लिए गया था एवं घर लौटकर नहीं आया। सूचना मिलते ही उसने वहां पहुंचकर सभी जगह सूचना देते हुए बहुत तलाश की लेकिन पुत्र की कोई जानकारी नहीं मिली। घर का इकलौता चिराग होने के कारण पूरा माता पिता का हाल बेहाल है। वहीं लापता युवक की नवविवाहिता पत्नी सोनिया जो गर्भ से है पति के गायब होने की जानकारी मिलते ही बेहोश हो जाती है। ग्राम प्रधान मोहन दीक्षित द्वारा सांत्वना देकर युवक की तलाश करवाई जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा कहा गया कि सूचना मिली है। युवक की तलाश की जा रही है। जानकारी होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी।






Leave a comment