
उरई | गाँधी इंटर कॉलेज उरई के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्र संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा (महिला मोर्चा) डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे के आव्हान पर जिला कोषागार अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया जिसमें सागौन,शीशम,अशोक,पाम , पारस ,पीपल आदि के पौधे लगाए गए।
उक्त कार्यक्रम में जिला कोषागार अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि पेड़ हमे सिर्फ ऑक्सीजन ही नही देते बल्कि इस बात का भी एहसास कराते है की अगर प्रकृति से खिलवाड़ करोगे तो स्वयं भी नष्ट हो जाओगे।
श्री गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य (मेजर) डॉ0 रवि शंकर अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण अति पुण्य का कार्य है| पेड़ पौधों से पर्यावरण शुद्ध होता है जो स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयनारायण चंसोलिया व बुंदेलखंड अध्यक्ष डॉ0 विकास चतुर्वेदी, जिला संरक्षक महेश अरोरा ने वृक्षारोपण करके उसकी उपयोगिता को समझाते हुए कहा कि प्रकृति को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाए|
संगठन के मंडल अध्यक्ष सुशील राजपूत, नगर अध्यक्ष रोहित कुमार ,शिक्षाविद डॉ0 शत्रुघन सिंह ने भी पेड़ों को लगाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ0 रवि शंकर अग्रवाल ने अपने शिक्षक साथी डॉ0 पीयूष मंगलम ,मनोज राजपूत, शैलेशकुमार, जितेंद्र वर्मा ,अशोक सिंह,सुशील कुमार,हेमंत,श्री प्रकाश, सुनील कुमार ,शशिकान्त, बृजमोहन,मनीष कुमार,सुरजीत सिंह,के साथ मिलकर सभी पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 रवि शंकर अग्रवाल ने उपस्थित जनो का आभार व्यक्त किया।






Leave a comment