
माधौगढ़। कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के मामले के आरोपियों को पकडक़र कर उन पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर युवा सपा नेता शेख अहमद रजा के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से ज्यादा सपाइयों ने उपजिलाधिकारी माधौगढ़ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
इस मौके पर शेख अहमद रजा, संजय द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह, राजू चिरा, रिषभ गुप्ता, मोहित सिंह हरौली, अरबाज खान, पंकज यादव, लालू ठाकुर, मो. साहिबे आलम, मयंक ओझा, बल्दाऊ यादव, जैनुल खान, मंगल सिंह, विकास ठाकुर, आदिल खान, विवेक राजावत, तबिस खान, भैयन यादव, नफीस पठान, अनुज सिंह, जुनैद खान, रजनीश कुमार, आकाश सोनी, गोलू कुशवाहा, अमीर अली, अजीत सिंह, राहुल कुशवाहा, हसमुख अली, सौरभ गौतम, रोहित तिग्नोई, श्याम यादव, सोहिल सिद्दीक़ी, दीपू कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।






Leave a comment