जालौन। लौना गांव के पास खेत में स्थित एक कुंए से युवक का शव मिला है। शव के खराब हो जाने के कारण उसकी शिनाख्त में काफी दिक्कत हुई। आखिरकार गुम हुए युवकों के परिजनों को बुलाकर जब उसने शिनाख्त कराई गई तब कहीं जाकर युवक की शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार की दोपहर लौना गांव के पास खेत पर किसान काम कर रहे थे। पास में स्थित कुंए से आ रही बदबू से किसानों को काम करने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद किसानों ने जब हरिश्चंद्र के खेत में स्थित कुंए में झांककर देखा तो उसमें युवक का शव दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई बलराम शर्मा ने ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुंए से बाहर निकलवाया लेकिन शव के खराब होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी जिसके बाद कोतवाली में गायब हुए युवकों के परिजनों को बुलाकर जब शव की शिनाख्त कराई गई तो उसके पहने हुए जींस के पेंट व मटमैले कलर की शर्ट से शव की शिनाख्त मोहल्ला भवानीराम निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी पुत्र विनोद सोनी के रूप में हुई। पिता ने बताया कि उनके पुत्र की मानसिक स्थिति सही नहीं थी जिसका इलाज चल रहा था। बीती 25 जून की दोपहर वह घर से घूमने के इरादे से बाहर निकला था। तब से वह वापस नहीं लौटा था। वहीं शिनाख्त के बाद पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।






Leave a comment