
कोंच। नगर की गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज एवं सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु वाटिका (अंगेजी माध्यम) में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक शंभूदयाल सोनी, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया, प्रो. वीरेंद्र सिंह, श्रीकांत गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने सामूहिक रूप से विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा कि पेड़ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं और हमें इनकी सुरक्षा एवं संरक्षण अपने बच्चों के समान करना चाहिए। विद्यालय के कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल एबं प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ साथ हम सभी को पेड़ों की सुरक्षा भी करनी है।






Leave a comment