आटा । आटा कस्बा में एक घर में बने कुंए दो बार अजगर निकलने से वहां रह रहे लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल अजगर को कुंए से सपेरों ने बाहर निकाल दिया है। बुधवार को आटा कस्बा निवासी अवधेश द्विवेदी के घर मे बने कुंए में अजगर निकलने से पूरे मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। अवधेश द्विवेदी कुंए में पानी भरने के लिए गए थे तब उन्होंने वहां अजगर देखा। बता दें कि बीते गुरुवार को भी यही अजगर कुंए में दिखा था लेकिन थोड़ी देर बाद कुंए में ही छिप गया था जो बुधवार को फिर से निकल आया। अरविंद शुक्ला व अवधेश द्विवेदी ने सपेरे को बुलवाकर अजगर को बाहर निकलवाया। करीब एक घंटे तक कुंए से किसी ने पानी नहीं भरा।






Leave a comment