
कालपी। प्रदेश सरकार के ऊर्जा एंव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत विभाग को नई गाइड लाइन जारी करते हुए प्रदेश की जनता को और बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए लाइन हानियां पंद्रह प्रतिशत नीचे लाओ और चौबीस घंटे बिजली पाओ का निर्देश जारी किया है।
यह जानकारी विद्युत उपखंड अधिकारी अभिषेक सचान ने देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पंद्रह प्रतिशत लाइन लास बचाने व बिजली चोरी रोकने के लिए जागरूक करने की बात कही गई है जिससे गांव के जर्जर तार व गांव में लगे ट्रांसफार्मर के कुल लोड से चालीस प्रतिशत अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगेंगे तथा गांव के सीएचसी में भी बिल जमा कर सकते हैं तथा आनलाइन भी जमा कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि तमाम एेसी योजनाएं हैं जिनका लाभ उपभोक्ता आसान किश्तों में उठाएं तथा सरकार व विभाग उपभोक्ताओं अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति दे सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि बिजली चोरी करना बंद कर दें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ उपभोक्ता जानबूझकर बिजली मीटर खराब करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment