
उरई। शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण प्रदेश में लागू लाक डाउन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा नगर उरई में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। लाक डाउन के नियमों का पूर्णरूप से पालन कराने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखा। वहीं सीओ संतोष कुमार और कोतवाल जेपी पाल ने भी सुबह से देर शाम तक सडक़ों पर पसीना बहाया और बेवजह घूम रहे लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी। इसके अलावा महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता ने भी सडक़ पर बेवजह घूम रहे युवको चेतावनी देते हुए घरों की तरफ रवाना किया।
मालूम हो कि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने पचपन घंटे का लाक डाउन का एलान किया था जो 10 जून को रात्रि दस बजे से 13 जून की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा जिसमें पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के साथ उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, शहर कोतवाल जेपी पाल, महिला शक्ति मोबाइल टीम प्रभारी रानी गुप्ता ने समूचे शहर का पैदल मार्च किया और जो लोग बेवजह सडक़ों पर घूम रहे थे उनको हिदायत देकर घर में रहने के लिए कहा। इसके अलावा एसडीएम व सीओ ने लाक डाउन के एक दिन पूर्व माइक से एनाउंस करके व्यापारी वर्ग को आगाह कर दिया था कि सरकार द्वारा जो लाक डाउन निर्धारित किया गया है उसका पालन सख्ती से कराया जाएगा इसलिए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें जिससे सरकार की मंशा पूर्ण हो सके।
एडीएम व एएसपी ने निरीक्षण कर देखी स्थिति
कदौरा। लाक डाउन के पहले दिन नगर क्षेत्र एडीएम व अपर एसपी द्वारा बाजार सहित थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी व्यवसायिक संस्थान बंद मिले। साथ ही नगर की साफ सफाई पर भी अधिकारियों द्वारा नजर डाली गई। वहीं निरीक्षण के बाद थाने पहुंचे अधिकारी द्वारा निरीक्षक जितेंद्र सिंह से बातचीत करते हुए लाक डाउन के नियमों का पालन सख्ती से करवाने के निर्देश दिए गए। वहीं नगर परिसर में लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया गया। वहीं नगर पंचायत से पहुंचे लिपिक राधाबल्लभ चतुर्वेदी से भी आधिकारिक दल द्वारा साफ सफाई व लाक डाउन पर गौर करते हुए नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए गए।






Leave a comment