आटा। आटा गांव में शुक्रवार को नलकूप का ट्रांसफार्मर फुंक गया। शिकायत के बाद भी उसे बदला नहीं गया है। नतीजतन गांव के लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रांसफार्मर फुंकने से नलकूप चल नहीं पा रहा है जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। सुबह से लेकर शाम तक लोग हैंडपंप पर पानी भरने के लिए लाइन लगाए रहते हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कुछ नहीं हुआ। आटा गांव की करीब दस हजार की आबादी है जहां पानी की समस्या का निस्तारण आज तक नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि पानी की समस्या तो आटा गांव में पिछले कई सालों से हैं। गांव में 43 हैडपंप लगे हैं जिनमें तीन हैडपंप खराब हैं। वहीं ग्रामीण बलखंडी, किशोर तिवारी, मोहित वर्मा, वीरू तिवारी, काशीराम अहिरवार, रमेश, अनिकेत आदि लोगों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या कोई पहली बार नहीं है। पहले भी कई दिनों तक यही संकट पैदा हुआ था।

Leave a comment

Recent posts