
उपजिलाधिकारी के साथ देखी सफाई व्यवस्था की हकीकत
कालपी। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कालपी व कदौरा कस्बे में जिले के नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा तीन दिन के विशेष सफाई अभियान के तहत वहां की सफाई व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
देश में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी एडिशनल डायेरक्टर महिला एवं बाल विकास धर्मेंद्र कुमार ने उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार, आरआई रामभवन सिंह, सफाई लिपिक शिशुपाल सिंह की मौजूदगी में कालपी के इलाहाबाद बैंक के पास बनी बस्ती में खड़े होकर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से नगर की सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगर के प्रत्येक गली मोहल्ले को सेनेटाइज करें तथा फागिंग मशीन चलवाएं तथा विशेष सफाई अभियान चलाना सुनिश्चित करें। इसके बाद उन्होंने गणेशगंज वार्ड का निरीक्षण किया जहां गंदगी पाए जाने के बाद आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने कदौरा नगर पंचायत का भी निरीक्षण किया तथा वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था को देखा।
इनसेट–
सीएचसी का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
फोटो परिचय–सीएचसी का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी।11उरई2।
कदौरा। नगर सीएचसी में एसडीएम कौशल कुमार के साथ पहुंचे नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा समुचित निरीक्षण करते हुए स्टाफ से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं प्रत्येक वार्ड में व्यवस्थाओं पर गौर करते हुए कम मरीज मिलने पर भी आश्चर्य प्रकट किया। वहीं साफ सफाई को लेकर संतोष प्रकट करते मैदान साफ रखने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा केंद्र में इमरजेंसी प्रसव कक्ष, दवा काउंटर, कंप्यूटर कक्ष व आफिस आदि वार्डों का निरीक्षण करते हुए चिकित्साधीक्षक डा. अशोक चक से चर्चा की गई। उन्होंने केंद्र दूसरे तल पर बने खाली इमरजेंसी वार्ड को भी चेक किया गया जो असंचालित होने पर भी जानकारी ली गई। इस मौके पर फार्मेसिस्ट राजकुमार मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, गोविंद शर्मा, डा. प्रतिज्ञा साहू, एलटी टीम रमाकांत सिंह, अनीश सिद्दीकी, स्वास्थ्य कर्मी पप्पू, इंद्रजीत सहित स्टाफ मौजूद रहा।






Leave a comment