माधौगढ़। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर से पुलिस अपनी पीठ थपाथप रही है तो इस खुशी में कुछ पुलिस वाले समाज में अपना आतंक फैलाकर विभाग का नाम रोशन करने में जुट गए हैं। गुंडई की इंतहां को पार करते हुए सब इंस्पेक्टर ने रात बारह अकेली महिला के घर में घुसकर तांडव मचा दिया। सामने रह रहे जेठ और ससुर की दरवाजा खुलवाकर गालीगलौज करते हुए  मारपीट तक की। इससे भी मन नहीं भरा तो घरों के बाहर निकले मोहल्लों वालों को गालियां देकर जीसीबी से घर तहस नहस करने की धमकी दे दी।
पीडि़त और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि उस समय वह जमकर शराब के नशे में थे। मामला सीओ संजय शर्मा को पता चला तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई को कहा है लेकिन इस बीच मामला तूल पकड़ा तो मौके पर एसओ राजीव वैश्य ने पहुंचकर हकीकत जानी जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। मामला गोहन थाने के गोरा भूपका गांव का है जहां पारिवारिक विवाद में योगेश शुक्ला पुत्र रामसेवक ने अपने चचेरे भाई राजेश पुत्र रामप्रकाश के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उपनिरीक्षक ने रात बारह बजे शराब के नशे में राजेश के भाई अशोक शुक्ला के साथ मारपीट की। कैंसर के मरीज 75 वर्षीय रामप्रकाश के साथ धक्कामुक्की करते हुए उनसे अभद्रता की। जी नहीं भरा तो राजेश की गैरमौजूदगी में उनके घर में घुसकर आतंकवादियों जैसा सलूक किया। पत्नी गुड्डी देवी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। घरों से बाहर आए मोहल्लेवासियों के साथ भी गालीगलौज की गई। पूरे मामले पर विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह पतराही ने एसओ से बात की जबकि मंडल अध्यक्ष ने मौके पर जाकर पीडि़तों की बात सुनी। उसके बाद एसओ राजीव वैश्य ने मौके पर जांच कर कार्यवाई का भरोसा दिलाया।

Leave a comment

Recent posts