
उरई | भारत विकास परिषद बुन्देलखंड प्रान्त में उरई की मुख्य एवं मैंथिलीशरण शाखा ने बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में एक सदस्य एक वृक्ष के नारे के साथ 51 पौध रोपित कर अपना स्थापना दिवस मनाया । समारोह में मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक जिला प्रचारक आरएसएस और रामेन्द्र सिंह बना जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे । उनके साथ प्रान्तीय अध्यक्ष इं अजय इटौरिया , जीवन राम गुप्ता , प्रान्तीय संगठन मंत्री भूपेंद्र कंथारिया दोनों शाखा के अध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता ,डॉ सी पी गुप्ता ,सचिव राजेश निगोतिया, ब्रजकिशोर गुप्ता, कोषाध्यक्षो में सीताशरण गौतम सहित सदस्यों ने सहभागिता की।
इसके साथ ही सभी सदस्यों को कोविड 19 की सुरक्षा हेतु किट का वितरण किया गया जिसमें एक 500 अल्कोहलिक बेस सेनेटाइजर ,सोडियम हाइपोक्लोराइड 1लिट्रर , वेजिटेबल के विगों न 500ml मास्क-5स्प्रे ,ग्लव्स 5 दिए गये। कार्यक्रम में पहुँचे सभी लोगो का थर्मल स्क्रीनिंग के द्वारा टेम्प्रेचर लिया गया | सभी अतिथियों ने विद्यालय के टीचरों के द्वारा आन लाइन लाइव क्लास भी देखे एव सराहा।
अजय ईटोरिया के कुशल नेतृत्व की सराहना की | इस अवसर पर प्रान्तीय टीम में रितेश तरसौलिया, संजीव सिपौल्या प्रान्तीय मीडिया प्रभारी , प्रमोद कठील ,लखनलाल , चंदिया, एव पवन गुप्ता, युद्धवीर कन्थरिया , लक्षण बाबानी ,देवेंद्र यादव ,आशीष सेठ, डॉ नबाब सिंह जादौन , महावीर सरावगी ,अवधेश तिवारी, प्रदीप महतेले, सहित परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।,
Attachments area






Leave a comment