
माधौगढ़। नोडल अधिकारी ने माधौगढ़ सीएचसी का औचक निरीक्षण करते हुए तीखे तेवर अपनाए। संचारी रोगों की रोकथाम और कोरोना को लेकर जानकारी ली। सफाई व्यवस्था पर भौंहे टेढ़ी हुई तो मिर्जापुर के ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मी के खिलाफ सस्पेंड करने की कार्रवाई के आदेश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में नोडल अधिकारी धीरज साहू ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एक एक कर एक्सरे रूम, लैब, डिलीवरी रूम, दवा वितरण रूम, आयुष्मान भारत योजना आदि की जानकारी ली। संचारी रोगों की रोकथाम के उपायों और कोरोना की जांच आदि के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी बीके राजपूत से पूछा। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए। वहीं मिर्जापुर गांव में सफाई व्यवस्था की हालत देखकर पारा सातवें आसमान पर चढ़ा तो ग्राम सचिव शैलेंद्र स्वर्णकार और सफाई कर्मी बबलू को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क लगाने को कहा। इस दौरान डीएम डा. मन्नान अख्तर, सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव, सीएमओ डा. अल्पना बरतरिया, एसडीएम सालिकराम, इंस्पेक्टर सुनील यादव, मिर्जापुर प्रधान रामसेवक दोहरे मौजूद रहे।






Leave a comment