कुंओं में पानी नहीं हैंडपंप दो वर्षों से खराब
शिकायत पर बीडीओ ने किसान संघ को भी टरकाया
कदौरा। गांव में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों द्वारा ब्लाक में दो बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई व समस्याओं को न सुनने वाले बीडीओ के खिलाफ खाली बर्तन दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
गौरतलब हो कि विकास खंड कदौरा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में समस्याओं को आफिस में बैठकर सुनने वाले खंड विकास अधिकारी द्वारा अक्सर अनसुना कर दिया जाता है जिससे समाधान न होने पर ग्रामीणों का उक्त जिम्मेदार अधिकारी से विश्वास ही उठता जा रहा है। पीडि़त ग्रामीणों को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करनी पड़ी। विकास खंड की ग्राम पंचायत कुंआखेड़ा निवासी ग्रामीण मनमोहन, रामकिशुन, इंदल सिंह, आदेश, ईशू, दीशू, नीलू व अतर सिंह द्वारा बताया गया कि गत दो वर्षों से रामकिशुन, फूल सिंह, शक्ति प्रसाद के दरवाजे पर हैंडपंप व उसी बस्ती में अन्य दो हैंडपंप खराब पड़े हैं जिससे बस्ती के सैकड़ों लोग पीने के पानी के लिए गांव की अन्य बस्ती व किसी की घरेलू सबमर्सिबल के सहारे रहते हैं। गांव के तीन कुंए भी बिना पानी के महज सूखे गड्ढे साबित हो रहे हैं। पानी की समस्या से परेशान उक्त बस्ती वासियों द्वारा मई व जून में किसान संघ के माध्यम से बीडीओ अतिरंजन सिंह को ज्ञापन देकर समाधान की गुहार लगाई गई जिसमें कोई सुनवाई नहीं की गई। दोबारा बीडीओ से कहने पर उनके द्वारा पीडि़तों के सामने सचिव जितेंद्र कुशवाहा से समाधान के लिए आदेश किया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। त्रस्त ग्रामीण अतर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। वहीं शनिवार को गांव में समस्या का समाधान न होने पर उदासीन बीडीओ के खिलाफ खाली बर्तन रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह ग्राम प्रधान निष्क्रिय हैं उसी तरह ब्लाक जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Leave a comment

Recent posts