आटा । आटा क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर में टिड्डियों के दल के आने से किसानों में हडक़ंप सा मच गया। बड़ी संख्या में टिड्डी गांव के बाहर सौर्य ऊर्जा प्लांट में घुस गई। टिड्डी दल ने वहां काम कर रहे लोगों को घेर लिया। टिड्डी दल गांव के अंदर घुसने की भी कोशिश की लेकिन लोगों ने शोरगुल करके उनको ठहरने नहीं दिया और थाली व ताली बजाकर उनको भगाया।
आटा कस्बा के ग्राम हैदलपुर में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे उरई की ओर से टिड्डी दल हैदलपुर के सौर्य ऊर्जा प्लांट में घुस गया। टिड्डी पेड़ों की पत्तियोंं और वहां सौर्य ऊर्जा प्लेटों पर बैठ गई और पेड़ों की टहनियां चट कर डाली। छोटे छोटे पेड़ों को तहस नहस कर दिया। सौर्य ऊर्जा के कर्मचारियों ने जैसे ही टिड्डी दल को देख उन्होंने एक कमरे में जाकर कमरा बंद कर लिया। मौके पर पहुंचे लोग टिड्डी दल का उत्पात देख दहशत में आ गए। इधर टिड्डियों के कुछ झुंड खेतों में घुस गए। इसे देख किसानों ने खेतों की तरफ भागकर शोर मचाया लेकिन टिड्डी दल फिर भी नहीं भागा। किसानों ने ग्रामीणों को बुलाया। इसके बाद भीड़ ने थाली, शंख, ताली आदि बजाकर उन्हें वहां से भगाया।






Leave a comment