मुम्बई। दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के बाद बिग बी की बहू ऐश्वर्या राय और उनकी 10 वर्षीय पुत्री आराध्या भी कोरोना पाॅजिटिव पायी गई हैं जिससे बाॅलीवुड में हलचल मच गई है। बिग बी और उनका परिवार उपचार के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के बुलेटिन के मुताबिक बिग बी की हालत में सुधार है।
77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी स्वयं टिवटर पर दी। कहा कि पिछले 10 दिन में जो लोग भी इनके संपर्क में आये हैं सभी अपना टेस्ट जरूर करा लें। गौरतलब है कि नानावटी अस्पताल विले पार्ले में स्थित है जो जुही इलाके में उनके निवास के करीब है।

Leave a comment

Recent posts