एट। एट थाने का चार्ज संभालने के बाद थानाध्यक्ष ने अवैध कामों पर लगाम लगानी  शुरू कर दी है। सरकार द्वारा पचपन घंटे के लिए लगाए गए लाक डाउन के बीच गांव के खेतों में खेल रहे आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पकडक़र विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेजा।
एट थाना क्षेत्र में के ग्राम बिलायां में आधा दर्जन से अधिक लोग इकट्ठे होकर जुआ खेल रहे थे। इनमें अंकित अहिरवार पुत्र अखिलेश, चंद्रशेखर पुत्र काशीप्रसाद, सुधीर आहिरवार पुत्र हरिराम, बृजेंद्र पुत्र रमेश चंद्र, फजल पुत्र नसरुद्दीन, अमित कुमार पुत्र राजकुमार, पदम सिंह पुत्र रामसेवक, श्याम किशोर उर्फ कल्लू परिहार पुत्र रामकिशन, गफ्फार पुत्र रफीक निवासीगण ग्राम बिलायां थाना एट को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से जामातलाशी के दौरान पच्चीस हजार रुपए नगद एवं ताश की पत्ते बरामद किए गए हैं। वहीं थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने नौ जुआरियों के ऊपर लाक डाउन का उल्लंघन करने की भी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार का कहना है कि शराब, जुआ, सट्टा अवैध खनन किसी भी तरह से थाना क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अगर अवैध काम करने की कोशिश करेगा तो उसकी जगह क्षेत्र में नहीं जेल में होगी।

Leave a comment

Recent posts