
उरई। कोरोना नियंत्रण के लिए जिले में भेजे गये शासन के नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने कुठौंद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लेते हुए इस क्रम में अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हिदायत दी कि अस्पताल में हर समय बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित की जाये। अधिक से अधिक सेनिटाइजेशन कराया जाये बिना मास्क के किसी को अस्पताल में प्रवेश न करने दिया जाये।
इसी तारतम्य में उन्होंने जालौन में वार्ड नं0 22 व 23 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें साफ सफाई व सेनिटाइज के लिए की गई कार्रवाइयों से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान आरआई देवेन्द्र कुमार, लाइजनिंग आफिसर निखित तिवारी सहित नगर पालिका का संबंधित अमला उपस्थित रहा।






Leave a comment