उरई। रविवार को दो दिन की खामोशी के बाद जिले में कोविड-19 के तीन नये मामले प्रकाश में आने से जनजीवन में फिर से बदहवासी बढ़ गई है। इनमें एक मामला शहर के कृष्णा नगर मोहल्ले का है जहां 65 वर्षीय अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। उनके पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कल रात उन्हें कानपुर के एक निजी मेडिकल कालेज अस्पताल में चिंताजनक हालत में भर्ती कराया गया था लेकिन त्वरित उपचार के चलते अब उनकी स्थिति बहुत कुछ संभल गई है और उन्होंने फोन पर परिवारीजनों को बताया है कि वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।
उधर जालौन तहसील के लौना ग्राम में उपचार के लिए कानपुर गये पति पत्नी की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी है। इस तरह जनपद में अभी तक 208 लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं जिनमें 08 की मृत्यु हो गई है जबकि 178 रोगियों को स्वस्थ्य करके अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 22 है।

Leave a comment

Recent posts