
उरई-जालौन : कोरोना महामारी के चलते गावों के प्रभावित परिवारों तक कोरोना (लॉकडाउन) की विशेष योजनाओं की पहुँच व लाभ हेतु लोगों की सूचि/आवेदनों का मांगपत्र / ज्ञापन को लेकर बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच – युवा शक्ति की ग्राम स्तरीय टीम ने महेवा व कदौरा ब्लॉक स्तर पर जाकर खण्ड विकास अधिकारी/ कार्यक्रम अधिकारी को अपना ज्ञापन/ मांगपत्र सौंपा !
बुन्देलखण्ड दलित अधिकार मंच एवं टीम युवा शक्ति के ग्राम स्तरीय साथियों –राजेश,रामकुमार,रामसिंह,दिलीप,प्रीती,पूजा, रुकसाना, दीपा ने कहा कि कोरोना एवं लॉक डाउन ने पूरी तरह से मानव जीवन को प्रभावित किया है। प्रत्येक गाँव से जो लोग पलायन करके वापस गए थे, वे सभी लोग वापस आ गए हैं। आज उनके सामने खाद्यान एवं रोजगार का बड़ा संकट पैदा हो गया है। ऐसे में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा कुछ विशेष योजनाओं को शुरू किया गया ताकि गाँव में पलायन से लौटे एवं कोरोना माहमारी से प्रभावित परिवारों की मदद की जाये। सरकार की और से इसकी कोशिश भी की गयी लेकिन अभी भी गावं में बहुत सारे बंचित तबके के लोग आज भी इन योजनाओं तक पहुँच व लाभ से बंचित रह गए है, जिसको लेकर गावं गावं से लोगों ने सामूहिक रूप से अपने नाम व हस्ताक्षर सहित सामूहिक पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से सम्बंधित कार्यालय को भेजे है ! जिसको लेकर आज बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व युवा शक्ति की टीम ने महेवा व कदौर ब्लॉक जाकर मांगपत्र सौंपा !गौरतलब है कि बुन्देलखण्ड दलित अधिकार मंच की तरफ से टीम युवा शक्ति ने ब्लॉक- महेवा के 28 गावं व कदौरा के 18 कुल 36 गाँव में अपने ग्राम स्तरीय वालंटियर्स के माध्यम से घर-घर जाकर सरकारी स्कीम की पहुँच एवं लाभ का आंकलन किया था। जिसके बाद पलायन से लौटे लगभग 1500 से अधिक परिवारों की जानकारी पत्र के माध्यम से डाक द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को भेजी गयी एवं उसी डाटा के आधार पर कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी महेवा के कार्यालय में सौंपा एवं ब्लॉक कदौरा में खण्ड विकास अधिकारी महोदय कदौरा को 3 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
टीम युवा शक्ति के साथियों ने सरकार से आग्रह किया है कि देश-दुनिया कोरोना जैसी भयानक माहमारी से जूझ रहे हैं। जिसमे बुन्देलखण्ड के हालात किसी से छुपे नही है इसलिए केंद्र राज्य सरकार को सभी योजनाओं की विशेष निगरानी समिति बनाकर लोगों को लाभ दिलवाने का काम करें। मांगपत्र सौंपने से पूर्व सभी साथियों के द्वारा खण्ड विकास कार्यालय पर मौजूद कोरोना डेस्क पर अपना थर्मल स्कैनिंग, हाथों को सैनीटाइज़ किया। पूरी कार्यवाही के दौरान टीम युवा शक्ति फिजिकल डिस्टेंसिंग का संदेश देते हुए नजर आये।
बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने ज्ञापन की मुख्य मांगों एवं मजमून को साथियों के साथ खण्ड विकास अधिकारी के सामने रखा। व विशेष मागों पर जोर देते हुए कहा कि समय के साथ बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि समुदाय वंचित तबके को भुखमरी एवं पलायन से बचाया जा सके। इस दौरान प्रमुख रूप से – रीता देवी,कंचन, नूर मुहम्मद, धर्मपाल, सुरजीत,पंचम,ओमेन्द्र, विमल, राजकुमार, रमेश, संगीता, अब्दुल आलम, सुनीता आदि मौजूद रहे !
मांगे –
1- संलग्न सूचि में गावं गावं से रजिस्टर्ड डाक के माध्यम लोगों के दुवारा सामूहिक रूप से भेजे गए सभी आवेदनों व संलग्न सूचि की जाँच करते हुए उन्हें सम्बंधित योजना का अतिशीघ्र लाभ दिलाया जायें!
2- गावं में पलायन से बापस लौटे परिवारों के मजदूरों को तुरंत मनरेगा योजना के अंतर्गत गावं में ही काम दिया जायें ! व उनके खाद्यान संकट को दूर किया जाये !
3- गावं गावं से – मनरेगा में काम करने हेतु जिन लोगों ने जॉबकार्ड बनबाने, 202 रूपये की शेष मजदूरी दिलवाने, व काम हेतु जो आवेदन दिए है, उनके तत्काल जॉबकार्ड बनाये जायें, जिनकी मजदूरी शेष है उनका तुरंत भुगतान किया जायें व जो मनरेगा में काम करना चाहते है उन्हें तुरंत काम दिया जायें !






Leave a comment