
कोटरा-उरई l
आज शाम बेतवा नदी पर निर्माणाधीन सेतु निगम के पुल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी झांसी कोटरा पहुंचे, साथ में सेतु निगम के अधिकारियों का अमला भी पहुंचा,
उनका यह निरीक्षण सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर हुआ।
निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के परियोजना निदेशक जालौन बांकेराम से उन्होंने निर्माण में चल रहे अवरोध के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिसके विषय में उन्होंने बताया कि शासन के पास संशोधित एस्टीमेट काफी समय पहले भेजा जा चुका है।
नगर पंचायत कोटरा के अधिशाषी अधिकारी प्रद्युम्न कुमार से इस क्षेत्र में पुल की उपयोगिता पर चर्चा करने के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि यह सेतु झांसी जनपद के 40 से अधिक गांवों को कोटरा से जोड़ता है, साथ ही उरई व एट से राष्ट्रीय राजमार्ग सीधे मऊरानीपुर, छतरपुर और खजुराहो तक की कनेक्टिविटी के लिए बेहद उपयोगी होगा।
विजिट के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि पुल की उपयोगिता और समस्या से शासन की शीघ्र की अवगत कराया जाएगा, और अतिशीघ्र इसके निर्माणकार्य का मार्ग प्रशस्त कराया जाएग






Leave a comment