
बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में सीबीएसई के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में छात्र छात्राओं ने परचम फहराया जिसमें साइंस स्ट्रीम में विद्यालय के छात्र आर्यन देव ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, रिया सिंह ने 95.6 के साथ द्वितीय स्थान और पूर्वी गुप्ता ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पाया। वहीं कामर्स स्ट्रीम में प्रथम स्थान युग अग्रवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक, द्वितीय स्थान सुवेता शेख ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आर्यन देव ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय में साइंस एवं कामर्स स्ट्रीम में 202 छात्र छात्राएं इंटर की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें छात्रों 90 से 96 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। 78 छात्र छात्राओं ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच में अंक प्राप्त किए। 59 छात्र छात्राओं ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच में अंक प्राप्त किए। शेष छात्र छात्राओं ने 60 से 70प्रतिशत के बीच में अंक हासिल किए। विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं में मानव सिंह, हर्ष रूसिया, अंशिका अग्रवाल, मानस पालीवाल, सुमित कुमार, हर्षित गुप्ता, तनिष्क गुप्ता, मानसी मिश्रा, आयुषी पांडेय,विकास पुरोहित, अर्जुन गुप्ता उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। विद्यालय के अध्यक्ष राधेश्याम निगौतिया, डायरेक्टर डा. आनंद इटौरिया, प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे और उपप्रधानाचार्य आशीष तिवारी ने छात्र छात्राओं की खूब पीठ थपथपाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया ने छात्र छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कामना की कि यह छात्र छात्राएं आगे चलकर उरई का नाम रोशन करेंगे एवं शिक्षा का स्तर हमेशा ऊंचा रहेगा। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों में पुरुषोत्तम पुरवार, शिव शर्मा, केके चतुर्वेदी, गोविंद सिंह, देवेश पाठक, दीक्षा दूरवार, महेश कुशवाहा, महेंद्र बाजपेई, शिवम गुप्ता, उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment