उरई। एक दिन अंझा के बाद जिले में एक और कोरोना रोगी के प्रकाश में आने से जनजीवन की धड़कने बढ़ गई हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि कोंच के जवाहर नगर में पूल टेस्टिंग के दौरान एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है जिससे अभी तक कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 209 हो गई है। इनमें से 08 व्यक्ति काल के ग्रास बन गये जबकि 186 व्यक्तियों को उपचार देकर स्वस्थ्य कर लिया गया है। शानदार रिकवरी रेट के कारण उपचाराधीन लोगों की संख्या केवल 15 बची है जो कि राहत का विषय है।






Leave a comment