उरई. बेटियां मां बाप का नाम ज्यादा शानदार तरीके से रोशन करती हैँ बशर्ते उन्हें मौका मिले. व्यवसायी मनोज कुमार सिंह और उनकी पत्नी प्रतीक्षा आज के दिन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैँ क्योंकि अपनी बेटी नीशू के कारण सी बी एस ई इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने पर उनके नाम का डंका पूरे प्रदेश में गूंज उठा |
       दरअसल होनहार नीशू ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सीबीएसई की इंटर परीक्षा में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है.
नीशू को आर्ट की तालीम देने वाले गुरु रोहित विनायक भी उसकी उपलब्धि पर गदगद हैँ.
 उनका कहना है कि नीशू ने आर्ट में भी हंड्रेड परसेंट अंक हासिल किये हैँ जो बहुत मुश्किल होता है. मुझे उस पर नाज है.
जिले की इस टॉपर छात्रा के साथ प्रशासन ने भी गौरव को साझा किया. अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह  ने अपने कार्यालय में आमंत्रित कर नीशू का मुंह मीठा कराया और उसे शुभ आशीर्वाद दिया.

Leave a comment

Recent posts