
सिरसा कलार-उरई। महेबा ब्लाक के खड़गुई मुस्तकिल गांव में जल भराव के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। लोग कई समस्याओ का सामना कर रहे हैं जबकि ग्राम पंचायत ने उन्हें राहत देने के नाम पर बजट का अभाव बताकर हाथ खड़े कर लिये हैं।
खड़गुई मुस्तकिल में मुख्य मार्ग को पक्का तो बनवा दिया गया हैं लेकिन जल निकासी के इंतजाम पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे बारिस में प्राथमिक विद्यालय के पास पूरा रास्ता जलमग्न है। लोगों को घुटनों तक डूबकर आना जाना पड़ रहा है। यही नहीं पानी में कई जहरीले जीव किल्लोल करते नजर आते हैं जो ग्रामीणों को भयभीत करने वाली स्थिति है। कच्चे मकान वालों की तो शामत ही आ गई है। कुलदीप राठौर, रामसिंह पाल, रणवीर आदि ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जल भराव से उन्हें अपने घर किसी भी समय धसकने का खतरा महसूस होता है। नतीजतन अपना सामान उन्हें दूसरों के घर शिफ्ट करना पड़ा है। यहां तक कि सोने के लिए भी उन्हें दूसरों के यहां पनाह लेनी पड़ रही है। ब्लाक से लेकर विधायक तक समस्या के निदान के लिए वे गुहार लगा चुके हैं लेकिन इसका कोई सार नहीं निकल रहा है।
उधर प्रधान संतराम सिंह का कहना है कि जल निकासी के लिए काफी लम्बाई तक काम करना पड़ेगा जबकि ग्राम पंचायत को बजट नहीं मिल रहा। गत वर्ष उन्होंने नाली निर्माण की रूपरेखा कार्ययोजना में शामिल कर भेजी थी लेकिन कोई गौर नहीं किया गया। शासन प्रशासन सहयोग करे तभी ग्र्रामीणों को राहत दी जाना संभव है।






Leave a comment