वार्ड सील कराकर पूर्ण सीएचसी को कराया गया सेनेटाइज
कदौरा। कदौरा सीएचसी में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक स्वास्थ्य कर्मी के ही परिजन की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई। जानकारी होते ही नगर पंचायत द्वारा वार्ड को सील कराकर मरीज को जिला सेंटर भिजवाया गया। वहीं सीएचसी को सेनेटाइज करवाते हुए कांटेक्ट लिस्ट तैयार करने की कवायद जारी रखी।
ज्ञातव्य हो कि नगर कदौरा में कुछ दिनों पूर्व एक युवक के कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद मोबाइल टेस्टिंग वैन व सीएचसी में नगर व गांवों के कुल अब तक लगभग तीन सौ लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है जिसमें बुधवार को नगर कदौरा निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आने से हडक़ंप मच गया क्योंकि उक्त पाजीटिव युवक सीएचसी स्टाफ के कर्मी का ही पुत्र है। जानकारी के मुताबिक नगर मोहल्ला धोबीपुरा निवासी सीएचसी स्टाफ के कर्मी के घर में कुछ दिनों पूर्व विवाहिता की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी जिस कारण परिवार के लोग व रिश्तेदार कानपुर में ही थे एवं वहां से कदौरा लौटने के बाद मृत महिला के पति द्वारा शनिवार को कदौरा सीएचसी में सैंपलिंग कराई गई थी जिसमें बुधवार को कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आते ही एसडीम कौशल कुमार के निर्देशन में वार्ड को हाट स्पाट घोषित कर सील कराया गया एवं सीएचसी स्टाफ का मामला होने के कारण संपूर्ण केंद्र को सेनेटाइज कराया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहा गया कि सीएचसी में कार्यरत एएनएम द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं टीकाकरण आदि जारी रखी गई हैं जिससे बहुत लोग कांटेक्ट में आए होंगे जिनकी लिस्ट जल्द तैयार कर सभी की जांच कराई जाएगी। साथ ही उक्त स्टाफ परिवार की भी जांच कराई जाएगी।






Leave a comment