उरई. आवश्यकता अविष्कार की जननी है. इस कहावत को चरितार्थ करते हुए कोरोना काल में कुछ युवकों ने सहूलियत के साथ व्यापक सेनिटाइजेशन के लिए आटोमेटिक टनल मशीन बना डाली.
स्टार्ट अप और मेक इन इण्डिया जैसे स्लोगन युवकों के कौशल को  जगाने में सहायक सिद्ध हुए हैँ. इसी कारण कोरोना काल में सुसुप्तावस्था से उबर कर मोहल्ला विजय नगर निवासी वरुण अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल और उनके साथियों ने स्वचालित सेनेटाइजर मशीन बना डाली. वरुण बताते है कि 2 महीने से हो रहे परीक्षण में यह मशीन पूरी तरह कामयाब साबित हुई है.
   उन्होंने बताया कि इस मशीन की सहायता से स्कूल, अस्पताल. फैक्ट्री, शो रूम, कॉलेज और समूची आवासीय कालोनी को बेहतर तरीके से सेनिटाइज किया जा सकता है.

Leave a comment

Recent posts