आटा । आटा थाना अंतर्गत ग्राम सुनहटा निवासी एक वृद्ध ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट कर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप लगाया।
आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहटा निवासी सुखलाल पुत्र कंधी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे वह अपने खेत में खरीफ की फसल की बुआई के लिए ट्रैक्टर की खोज में गांव में था तभी गांव के ही रामशंकर, अनुज पुत्र गुलाब सिंह व उनके साथी गजोधर और चंदन ने उसे बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो रामशंकर पुत्र गुलाब सिंह ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी मार दी जिससे खून से लथपथ हो गया। जानकारी मिलने पर उसके परिजनों पहुंचे और उसे थाने लाए। उसने बताया कि गांव में बने सरकारी अस्पताल में उसकी बहू रजनी आशा बहू है और जिस पर अस्पताल की जिम्मेदारी रहती है इसीलिए गांव के अनुज व गजोधर अस्पताल में जाकर सरकारी संपत्ति की तोडफ़ोड़ करते हैं। जब इस आशा बहू रजनी ने उन्हें मना किया तो अनुज व गजोधर रजनी से गालीगलौज करने लगते हैं। इस पर रजनी ने अपने ससुर सुखलाल को इस बात की जानकारी दी और जब सुखलाल ने इन लोगों से कहा तो यह लोग उसे आए दिन जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। पुलिस ने बताया घायल को इलाज के कालपी अस्पताल भेजा गया है।






Leave a comment