
उरई | एक्टिंग की दुनिया के धूमकेतु मान सिंह करामाती ने प्रेस वार्ता मे बताया कि एक्टिंग के क्षेत्र मे जाने के लिये इसकी बारीकी जानना ज़रुरी है। मान सिंह एन स वीर क्रिएशन नाम से वर्क शॉप की जल्द ही शुरुआत करेंगे | इस वर्कशॉप में मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पासआउट टीचर अभिनय सिखायेंगे
उनकी आयोजना के मैनेजर नीरजआर्या ने बताया कि ऐक्टिंग के लिये बहुत सारी चीज़ का ज्ञान होना ज़रुरी है। मान सिंह करामाती ने बॉलीवुड के कई सारे सीरियल मे काम किया हैं जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा,तंत्र,नवरंगी रे,लेडीज़ स्पेशल,इशारो इशारो मे,हानिकारक बीवी, मिशन सपने, मिस्सिंगऔर दल्ला वेबसीरीज मे काम किया है,| जावेद जाफरी जी साथ प्रचार मे काम किया हैऔर इस समय मान सिंह एक महानायक बी आर अंबेडकर मे लगातार ट्रैक पर काम कर रहे है।
ये क्लास यंहा के बच्चो को नया मुकाम और हौसला देगी। उनके साथ वार्ता मे उनके शिक्षक पंकज गौतम,प्रमोद वर्मा,और वरुण राजपूत मौजुद थे।मानसिंह करामाती को फिल्मे भी ऑफ़र है।शुरुआती दौर मे मानसिंह को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पडा था,पिता अर्जुन सिंह के मरने के बाद मा ने सपोर्ट किया उसने कई जगह सब्जी छाते और जिम मे हाऊस कीपिंग का काम किया और इसके बाद उसकी मेहनत रँग लाने लगी और सीरियल मे अच्छे रोल मिलने लगे
—






Leave a comment