
उरई/कालपी। एआरटीओ प्रशासन कोरोना पाजीटिव होने की वजह से विभाग में हडक़ंप मच गया। जो लोग इनके संपर्क में आए होंगे उन सभी की जांच प्रारंभ की जाएगी। इतना ही नहीं यह एक महत्वपूर्ण विभाग है जिसमें सारे जरूरी काम रुक जाएंगे। वहीं कालपी में एक साथ पंद्रह कोरोना पाजीटवि निकले। कोरोना बम फूटने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे लगातार संक्रमितों के मिलने का सिलसिला एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एआरटीओ प्रशासन कुछ दिन पहले झांसी एक मीटिंग में गई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि झांसी से ही उन्हें यह वायरस लग गया। एआरटीओ विभाग जहां दिनभर हजारों लोग आते जाते हैं और इस विभाग में कई महत्वपूर्ण काम कराए जाते हैं वहां एआरटीओ प्रशासन के पाजीटिव पाए जाने के बाद हडक़ंप मच गया है। वहीं कालपी नगर के तरीबुल्दा मोहल्ले में कोरोना बम फटने से तीन सरकारी सफाई कर्मचारियों सहित पांच परिवार के एक ही समाज के पंद्रह लोग कोरोना संक्रमित निकलने से हडक़ंप मच गया तथा आनन फानन में तहसील, सीओ व न्यायालय व नगर पालिका कार्यालय हाटस्पाट घोषित करते हुए अड़तालीस घंटे के लिए बंद कर दिए गए। सभी सरकारी दफ्तरों को सेनेटाइज कराया गया। साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए करीब डेढ़ सैकड़ा लोगों की पूल टेस्टिंग चिकित्सीय टीम द्वारा मोबाइल वैन के द्वारा की गई। इसके अलावा उपजिलाधिकारी कौशल कुमारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कालपी कौशल कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुंदर सिंह,आई टेक्निशियन हरिचरण, उपनिरीक्षक रामविनोद, सफाई लिपिक शिशुपाल सिंह यादव, सरफराज, इमरान आदि बड़ी संख्या में नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे इलाके को सेनेटाइज किया गया तथा आसपास के इलाके व तहसील को आने वाले रास्तों को बंद किया गया तथा हाट स्पाट घोषित किया गया।






Leave a comment