जालौन। मर्चेंट नेवी में तैनात जवान स्पेन से होली की छुट्टी में तहसील क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद में घर आया था। वापस जाते में जवान का कोरोना टेस्ट पाजीटिव निकलने से गांव में हडक़ंप मच गया।
प्रशासन ने गांव को रेड जोन में घोषित करने के साथ ही सभी व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाई। साथ ही गांव को सेनेटाइज करने के साथ गलियों को सील किया गया। इसके अलावा गांव के लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील प्रशासन ने की है। जवान गांव में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुआ था। शामिल होने वाले सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इससे पूर्व युवक ने नगर के देवनगर चौराहे पर स्थित एक हेयर कटिंग सैलून पर बाल भी कटवाए थे। उक्त युवक की शुक्रवार की देर शाम कोरोना रिपोर्ट आई है जिसमें वह कोरोना पाजीटिव पाया गया।






Leave a comment