
उरई। बीती रात शहर के हाइवे पर स्थित गोविंदम ढाबे के पास एक ट्रक ने डीसीएम में टक्कर मार दी जिससे डीसीएम के चालक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी रिफर कर दिया।
शैलेंद्र दुबे (40 वर्ष) पुत्र राजाराम दुबे निवासी मवई ब्राह्मण लोडर चलाता था। बीती रात वह अनिल कुमार (38 वर्ष) पुत्र केरी प्रसाद निवासी मोहल्ला पाठकपुरा के साथ डीसीएम लेकर शहर के बाहर हाइवे किनारे स्थित गोविंदम ढाबे के पास से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम में टक्कर मार दी जिससे डीसीएम चालक शैलेंद्र और उसका साथी अनिल बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब हादसा देखा तो दोनों को लोडर से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चालक शैलेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि अनिल की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों के परिजनों को सूचना दी।






Leave a comment