उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में खेत में बने कुंए में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बड़ागांव में शनिवार की सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक खेत में बने कुंए में युवक का शव देख लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सीओ सिटी संतोष कुमार व शहर कोतवाल जेपी पाल सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक का शव बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन काफी कोशिस के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक की उम्र पैंतीस से चालीस वर्ष के बीच बताई जा रही है और वह मात्र अंडरवियर और बनियान पहने हुए था। हालांकि देखने से युवक के शरीर पर कहीं भी चोटों के निशान नहीं मिले। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिस की जा रही है।






Leave a comment