माधौगढ़। रेंढऱ थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा में बीती रात घर के बाहर सो रहे अधेड़ को उसके बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। चीखपुकार सुनकर बीचबचाव करने पहुंचा पिता भी घायल हो गया। घटना से गांव में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे दोनों भाइयों में जमीन को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है।
रेंढऱ थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा में निवासी रविंद्र जाटव (45 वर्ष) पुत्र रामचरण गुरुवार रात को अपने घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था। बताया जाता है देर रात को उसके बड़ा भाई रामप्रकाश कुल्हाड़ी लेकर वहा पहुंच गया और उस पर प्रहार कर दिए जिससे रविंद्र बुरी तरह खून से लथपत हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीखपुकार सुनकर उनके पिता रामचरण मौके पर पहुंचे लेकिन कुल्हाड़ी लगने से वह भी घायल हो गए। परिजन घायल पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी रामप्रकाश को ग्राम नावली के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन मेें जुटी हुई है और शुरूआती जांच में घटना के पीछे भाइयों के बीच चल रहा विवाद सामने आया है।

Leave a comment

Recent posts