जालौन। कूलर में आ रहे करेंट से चिपककर गर्भवती महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई। इलाज के लिए सीएचसी लाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा भूपका निवासी दीक्षा देवी (23 वर्ष) पत्नी आयुष गर्भवती थी। शनिवार की दोपहर वह घर की सफाई कर रही थी। सफाई के दौरान वह कमरे के बाहर रखे कूलर के नीचे सफाई करने लगी। कूलर में करेंट आ रहा था जिसका उसे पता ही नहीं चला। इसी दौरान उसके शरीर का कुछ भाग कूलर से टच हो गया। कूलर में आ रहे करेंट के चलते वह कूलर से ही चिपककर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों ने जब उसे कूलर से चिपके हुए देखा तो आनन फानन में कूलर के तार बोर्ड से हटाए और उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीक्षा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






Leave a comment