उरई. जिले का इकलौता विधि महाविद्यालय करंट दौड़ते विद्युत् तारों से घिरा नजर आने लगा है जिसके कारण सामान्य शिक्षा सत्र की शुरुआत होने पर विद्यार्थियों पर मंडराने वाले अनहोनी के साये की कल्पना करके दिल कांप जाता है.
इस बारे में विद्यालय के प्रबंधक शरद शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी पैरवी पर बिजली विभाग ने महाविद्यालय के सामने ट्रांसफार्मर स्थापित कराने का अनुग्रह किया था जिससे बाद में आसपास घर बनाने वाले बाशिंदों ने भी कनेक्शन ले लिए लेकिन समस्या तब हुई ज़ब इसकी लपक अवैध बिजली जलाने वालों को लग गयी
सुदूर क्षेत्र होने से विभाग इस इलाके में चेकिंग नहीं कर पाता जिसका फायदा यह लोग उठा रहे हैँ. उन्होंने माना कि विधिवत कक्षाएं शुरु होने पर छात्रों के लिए इनकी वजह से जोखिम रहेगा. वे खुद चिंतित हैँ और अवैध तारों का जाल हटवाने के लिए अधिकारियों के सामने पैरवी कर रहे हैं.






Leave a comment