कदौरा। बीती शाम नर्सरी में पौधों की लदान करते वक्त संविदा कर्मी मजदूर को सर्प द्वारा काट लेने से उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे उद्यान अधिकारी द्वारा मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
कदौरा क्षेत्र के ग्राम बागी में उद्यान विभाग की नर्सरी में गुरुवार की शाम सरकारी पौध को कोंच भेजने के लिए संविदा कर्मी मजदूर जानकी (45 वर्ष) पत्नी नरेंद्र लोडर में पौधे लोड कर रही थी तभी अचानक नर्सरी में रखी पौध के पास निकले सर्प ने मजदूर महिला को काट लिया जिससे वह अचेत हो गई। जानकारी होने परिजनों द्वारा महिला को आनन फानन में सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। अलसुबह मौके पर पहुंचे जिला उद्यान अधिकारी राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त मजदूर महिला कई वर्षों से संविदा रजिस्टर्ड मजदूर है एवं उसका पति भी विभागीय कर्मी है। सरकारी कार्य के दौरान सर्पदंश से उसकी मौत हो गई। विभाग के नियमों के तहत उक्त परिवार को जो हो सकेगा मदद दिलाई जाएगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक एसडी त्रिपाठी व धीरेंद्र पटैरिया द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।






Leave a comment