
उरई। शहर कोतवाली अंतर्गत राठ रोड पर विजय विक्रम रिसोर्ट के पास स्थित ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौत हो गई।
शहर के राठ रोड स्थित विजय विक्रम रिसोर्ट के पास झांसी कानपुर हाइवे से सर्विस रोड से राठ रोड की तरफ आ रहे लगभग चालीस वर्षीय युवक की तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी रामवीर सिंह व उनकी टीम ने छानबीन की तो युवक की जेब से दो सौ दस रुपए के अलावा कुछ एेसा नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सकती। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करानी चाही लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक मौके से भाग गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।






Leave a comment