उरई | अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज जी के आदेश पर एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पदम् नारायण जी की सहमति से संगठन का विस्तार करते हुऐ झांसी मंडल अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा ने  युवा समाजसेवी आलोक पाराशर जी को जिलाध्यक्ष-जालौन के पद पर मनोनीत किया  है।। आलोक पाराशर को इस महत्वपूर्ण दायित्व से अलंकृत किये जाने की जानकारी प्रसारित होते ही जिले के सजातीय युवकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी और उन्हें बधाइयों का तांता लग गया | उम्मीद की गयी है कि ऊर्जावान और क्षमतावान आलोक जनपद में ब्राह्मण युवाओं को नयी दिशा दे कर सजातीयों के हितों की सुरक्षा और उत्थान में अकथ योगदान कर सकेंगे

Leave a comment

Recent posts