उरई। कोरोना का कहर जारी है। एेसे में कोरोना से बचाव एवं अति आवश्यक सावधानियां एवं शासन के निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है। इसके लिए जहां शासन स्तर से आमजन में विभिन्न तरीकों से जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं कुछ समाजसेवी संस्थाओं के साथ साथ कुछ आमजन भी अपने अपने स्तर से समाज में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का प्रयास कर रहे हैं।
इसी क्रम में कृष्णा न्यूज उरई एवं पाठक बंधु झांसी के संयुक्त प्रयास से तैयार कोरोना जागरूकता का बुंदेली गीत एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने अपने कर कमलों से प्रसारित किया। उन्होंने सिद्धार्थ त्रिपाठी उरई द्वारा लिखित एवं पाठक बंधु झांसी द्वारा स्वर एवं संगीतबद्ध किए गए इस बुंदेली कोरोना जागरूकता गीत खुल गओ बजार तौऊ रहनें सम्हर के को पूरा सुना सराहा और कोरोना जागरूकता के लिए उपयोगी बताया। एडीएम प्रमिल कुमार ने कहा कि यह गीत लोगों को जागरूक करने के लिए एक अच्छी पहल है। उन्होंने कृष्णा न्यूज के साथ इसको संगीतबद्ध व स्वरबद्ध करने वाले पाठक बंधु झांसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a comment

Recent posts