
उरई | नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश मंत्री सौरभ ठाकुर टिमरों, बुंदेलखंड प्रभारी मनीष द्विवेदी, बुंदेलखंड उपाध्यक्ष लकी उपाध्याय एवं बुंदेलखंड मंत्री दीपक पटैरिया जी के आदेशानुसार नमो नमो जालौन टीम ने गोहन सेक्टर मे सभा आयोजित की जिसमे सोशल डिस्टैन्सिंग का पूर्णतया ध्यान रखा गया।
इस दौरान नमो नमो मोर्चा आई टी प्रभाग जालौन के जिलाध्यक्ष आशुतोष राकेश पाठक का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यकारिणी द्वारा स्वागत किया गया। सभा के मुख्य अतिथि जितेन्द्र तिवारी जी ( जिला उपाध्यक्ष नमो नमो मोर्चा जालौन ) ने सम्बोधन करते हुए कहा कि नमो नमो मोर्चा संगठन जिले मे अपनी हुंकार भर चुका है।
उन्होंने संगठन के समस्त पदाधिकारियों से बोला कि आप अपने पसीने से अगर संगठन को सिंचित करते हैं तो मै अपने खून से आप सब के हक़ की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। जिलाध्यक्ष आई टी प्रभाग आशुतोष राकेश ने सम्बोधन मे कहा कि कार्यकर्त्ता ही संगठन के सच्चे सिपाही है | आज नमो नमो मोर्चा जालौन ने राष्ट्रीय स्तर पर जो अपनी रूपरेखा दिखाई है उसमे आप सभी की भूमिका महत्व पूर्ण है।
नमो नमो मोर्चा जमीनी स्तर पर कार्य कर सभी के हक़ की लड़ाई लड़ेगा। नमो नमो मोर्चा जालौन टीम बुंदेलखंड प्रभारी मनीष द्विवेदी जी, प्रदेशमंत्री सौरभ ठाकुर टिमरों एवं बुंदेलखंड मंत्री दीपक पटैरिया के नेतृत्व मे आगे बढ़ रही है। सभा की अध्यक्षता विनीत दुबे मण्डल प्रभारी ईटों एवं संचालन रामू ठाकुर मण्डल महामंत्री ईटों ने किया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर संगठन ने शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस सभा मे योगेश त्रिपाठी मण्डल महामंत्री ईटों भाजपा, जिला संगठन मंत्री आशुतोष द्विवेदी, प्रशांत मिश्रा मण्डल अध्यक्ष ईटों, नीरज पाल मण्डल अध्यक्ष रामपुरा, जसवीर याज्ञिक मण्डल अध्यक्ष कुठौंद, शैलेन्द्र प्रजापति जिला संगठन मंत्री आई टी, प्रदीप चौहान आई टी टीम, कौशल पाल, दिव्यांश चतुर्वेदी, प्रद्युम सोनी, अनुराग मिश्रा, सत्यम सेंगर, सत्यम चतुर्वेदी, बलवीर सिंह, रिंकू सिंह, एवं समस्त मण्डल के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
Attachments area






Leave a comment