आटा। थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा में दुकान में केक लेने गए युवक की बाइक चोरी हो गई। युवक जब केक लेकर दुकान के बाहर आया तो उसके होश उड़ गए।
इटौरा चौकी के नवनियुक्त प्रभारी जहां एक ओर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपराधी लगातर घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं फिर आटा थाना पुलिस व चौकी पुलिस के हाथ इन अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा निवासी नागेंद्र पुत्र भोला यादव हरिशंकरी चौराहे पर स्थित होटल में काम करता है। बीत रात वह अपने होटल से केक लेने अपने गांव मां लक्ष्मी स्वीट हाउस आया था। मोटरसाइकिल बाहर खड़ी करके वह अंदर केक लेने चला गया। बाहर आकर देखा तो वहां मोटरसाइकिल न पाकर उसके होश उड़ गए। उसने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद नागेंद्र ने चौकी जाकर तहरीर दी। बता दें कि पांच दिन पहले हुई बाइक सवार दंपति से तमंचे के बल पर लूट के मामले का खुलासा भी आटा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।






Leave a comment