जालौन। वृक्ष धरा के आभूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं। धरती के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को पर्यावरण को लेकर सजग होना पड़ेगा। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिरिया सलेमपुर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिरिया सलेमपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर उर्फ बना जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम प्रमिल कुमार सिंह, तहसीलदार बलराम गुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में बीस पौधों को रोपित किया गया। विद्यालय में तैनात अध्यापकों ने रोपे गए पौधों के संरक्षण व देखभाल की शपथ ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि धरती पर वृक्ष नहीं होंगे तो जीवन भी संभव नहीं होगा। सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रहना होगा तभी हम आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन जीने लायक वातावरण छोडक़र जाएंगे। एडीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष का रोपण अवश्य करना चाहिए लेकिन सिर्फ रोपण से ही बात नहीं बनेगी बल्कि उनकी देखभाल करना भी सुनिश्त करना होगा। वृक्षों के अंधाधुंध दोहन पर भी लगाम लगाना होगा। कार्यक्रम की आयोजक एवं प्रधानाध्यापक व्यंजना सिंह ने सभी अतिथियों को गमला सहित पौधा भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने स्कूल की कंप्यूटर लैंब का का फीता काट कर लोकर्पण किया। इस मौके पर बीईओ कमलेश गुप्ता, शिक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान, शिवकुमार राठौर, धीरेंद्र सिंह, जयदेव नगायच सहित ग्राम प्रधान कामता प्रसाद उपस्थित रहे।






Leave a comment