उरई. माधौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सुनील यादव को गैर जनपद स्थानांतरण के लिए कार्यमुक्त करने के क्रम में पुलिस अधीक्षक सतीश यादव ने कुछ थानों में फेर बदल को अंजाम दिया है.
इसके तहत डकोर थानाध्यक्ष बी एल यादव को माधौगढ़ का प्रभारी निरीक्षक बनाया है जबकि उनके स्थान पर कोटरा के इन्स्पेक्टर आर के सिंह को डकोर भेजा गया है. एसपी ने अपने पी आर ओ सुधांशु पटेल को अब कोटरा की कमान सौंप दी है. कुछ दिनों पहले कालपी से लाइन हाजिर किये गए मानिकचंद्र पटेल को एस पी ने अपना पी आर ओ बना लिया है.






Leave a comment