
उरई. कदौरा थाने में घरेलू कारणों से परेशान सिपाही ने बैरक में फांसी लगा ली जिससे हड़कंप मच गया.
मृत सिपाही का नाम रमेश चंद्र बताया गया है. 40 वर्षीय मृत सिपाही महोबा जनपद के कुलपहाड़ का रहने वाला था. खबर पा कर कालपी के परगना मजिस्ट्रेट कौशल किशोर ने मौके पर जांच की. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह भी जायजा लेने पहुंचे. आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चला लेकिन अन्य स्टाफ ने बताया वे काफी समय से घरेलू परेशानी के कारण अवसाद के शिकार थे






Leave a comment