चुर्खी। चुर्खी थाना अंतर्गत के गांव नादई में गुटका न देने पर शराबियों ने दुकानदार दंपति से मारपीट कर दी। बीचबचाव में दुकानदार दंपति की लडक़ी भी घायल हो गई। माता पिता की पिटाई से आहत आहत लडक़ी ने कुंए में छलांग लगा दी जिससे गांव में हडक़ंप मच गया। किसी तरह ग्रामीणों लडक़ी को कुंए से बाहर निकाला और परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज उरई ले गए जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।
ग्राम नादई निवासी रामलखन घर में ही किराने की दुकान किए है जिसके संचालन में उसकी पत्नी भी मदद करती है। बताते हैं कि गुरुवार देर शाम को दंपति दुकान पर बैठे हुए थे तभी वहां पर गांव के ही कुछ लोग शराब के नशे में पहुंचे और गुटका मांगने लगे। दुकानदार दंपतियों ने शराबियों को गुटका देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिस पर शराबियों ने दुकानदार दंपति को पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर दुकानदार दंपति की लडक़ी प्रियंका भी बाहर आ गई और बीचबचाव का प्रयास करने लगी जिस पर शराबियों ने उसे भी पीट दिया। माता पिता की सरेआम पिटाई से आहत होकर प्रियंका ने पास के ही कुंए में छलांग लगा दी जिससे गांव में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने प्रियंका को किसी तरह कुंए से बाहर निकाला और परिजन उसे उरई मेडिकल कालेज ले गए जहां उसकी हालत ठीक बताई गई। मामले की शिकायत पीडि़तों ने फिलहाल पुलिस आफिस में की है। वहीं चुर्खी कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment