आटा। आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परासन निवासी एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम परासन निवासी एक कार चालक के विरुद्ध लापरवाही से कार चलाने व टक्कर मारने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम परासन निवासी अंजली पत्नी राजेंद्र सिंह ने गुरुवार की शाम को पुलिस को बताया कि वह व उसके साथ अन्य दो महिलाओं को 30 जून को कार चालक जयराम सिंह अहिरवार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी थी जिससे तीनों महिलाएं घायल हो गई थी। उपचार के दौरान उनकी तबियत में सुधार आया तब उन्होंने गुरुवार की शाम को थाना में आकर कार चालक के विरुद्ध तहरीर देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है।






Leave a comment