जालौन। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सभासद अनिल यादव को पार्टी का जिला सचिव बनाए जाने की घोषणा की गई। उनके जिला सचिव बनाए जाने पर नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनुज मिश्रा ने जिला कार्यकारिणी में नगर को जगह दी है। जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने सभासद अनिल यादव को उरई में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी का जिला सचिव बनाए जाने की घोषणा करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। साथ ही जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर उनसे पार्टी के हित में कार्य करने की अपेक्षा की है। अनिल यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारी को निभाएंगे। साथ ही पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। वहीं सभासद अनिल यादव को जिला सचिव बनाए जाने पर नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, शामीर अली, जाहिद उल्ला अंसारी, गोल्डी अवस्थी, रहमत बाबा आदि ने मिष्ठान वितरित कर हर्ष व्यक्त किया।






Leave a comment