
माधौगढ़। नवागंतुक इंस्पेक्टर के नरम रुख से लोग दो ही दिन में उनके मुरीद होते नजर आए। कानून व्यवस्था को लेकर अब उनसे इंसाफ की दरकार जरूर है।
इंस्पेक्टर बीएल यादव ने चार्ज लेने के बाद पहली बार कोतवाली में आमजन के बीच सवांद कायम करने के लिए मीटिंग की तो उनके शब्दों के तिलिस्म में लोग जुड़ते चले गए। उन्होंने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के बीच कहा कि उनका मकसद पुलिस और आमजनता के बीच स्वस्थ्य सबंध स्थापित करने का है। आम जनता बिना किसी डर के उनके पास आए और अपनी बात रखे तो उन्हें न्याय देने में आसानी होगी। सिफारिशों का दौर खत्म होना चाहिए। लोगों को स्वयं अपनी बात रखने की कोशिश करनी चाहिए। वह अपने स्तर से भेदभाव नहीं करेंगे। कानून के तरीके से लोगों के साथ काम किया जाएगा। व्यापारियों के साथ जल्द बैठक कर उनकी बात सुनने को कहा। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों से बकरीद के त्यौहार पर घरों में नमाज पढऩे के लिए कहा। कुर्बानी की नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। मस्जिद में सिर्फ पांच लोगों को ही इजाजत होगी। इस दौरान महेश सिंह, अमित बादल, विनय प्रताप सिंह, ज्योतिष, अजय करन प्रधान, अमर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, अंकित कस्तवार, प्रशांत राठौर आदि मौजूद थे।






Leave a comment